जल और जंगल जमीन हमारी,हम इस के रखवाले है
अन्याय ना करो हम पर भाई,भारत देश हमारा है
आदिवासी हम मूलनिवासी
समझो ना हम को वनवासी
दूर पाहाडो मे रहकर भी
एक हुये है सब आदिवासी
उलगुलान बिरसा का है,जय आदिवासी नारा है
आन्याय ना करो हम पर भाई,भारत देश हमारा है
समजो ना अब डरनेवाला
अत्याचार को सहनेवाला
बन गया है लढनेवाला
दुष्मन को टकरानेवाला
धरती माता माँ है हमारी,हम उसकी संतांन है
अन्याय ना करो हम पर भाई,भारत देश हमारा है
नीचे धरती उपर आंबर
यही हमारा है असली घर
खुषीया इतनी भरी है अंदर
लागता है प्यार का समंदर
कुदरता का सब खेल है,उसने जीना शिखाया है
अन्याय ना करो हम पर भाई,भारत देश हमारा है
आलग आलग कानून बनाकर
ना करना हम को ही बेघर
लढने को भी तयार है हम
संविधान हत्यार बनाकर
हमे तिरंगा प्यारा है,जय भारत का नारा है
अन्याय ना करो हम पर भाई,भारत देश हमारा है
Comments
Post a Comment